बेहतर इंसान बनने के लिए जरुर पढ़े ये विचार

Simran Sachdeva

जो आपकी गलतियां बताता है, वह आपके व्यक्तित्व को बड़ा बनाता है

|

Source : pexels

हंसकर किसी को माफ कर देना आपके व्यक्तित्व की महानता है

अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार कर्म करें तो हम अपने आप को ही आश्चर्यचकित कर देंगे

उस व्यक्ति को कोई नहीं हरा सकता है, जिसकी जीतने की भूख काफी बड़ी हो

महान व्यक्तित्व वाले जीते हैं शान से, विनम्रता झलकती हैं इनकी हर बात से

अपनी गलतियों की माफी मांगना भी आपकी अच्छी पर्सनैलिटी दर्शाती है

जितना खुद के लिए आप समय निकालेंगे, उतना ही बेहतर आप अपने व्यक्तित्व को सुधार पाएंगे

आपके अच्छे वचन, आपकी अच्छी पर्सनैलिटी को लोगों में दर्शाते हैं

दोस्ती से जुड़ी ये शायरियां 

Next Story