Netflix हो जाएगा महंगा! जानिए क्या है कारण

Ritika Jangid

Netflix जल्द ही अपने सस्ते प्लान की कीमत बढ़ाने वाला है। ये प्राइस हाइक इस साल के आखिर तक होने की उम्मीद है

एक रिपोर्ट में रिसर्च फर्म Jefferies के हवाले से बताया गया है कि जल्द ही स्टैंडर्ड और Ad-Supported Plans कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है

कीमतों में इजाफा इस साल के चौथे क्वाटर या दिसंबर 2024 तकत कर दिए जाएंगे। कीमत बढ़ाने के पीछे की 3 वजह बताई हैं

रिपोर्ट के अनुसार, Netflix ने जनवरी 2022 में कीमतों में इजाफा किया था। यानी एक लंबे समय बाद कंपनी इसकी कीमत बढ़ाने वाली है

अब मिल सकता है सबसे सस्ता Ad-Supported Plans। Netflix ने कीमत पर अभी कुछ नहीं कहा है

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव स्पोर्ट्स को भी शामिल करने जा रही है। ऐसे में कीमत बढ़ाने की एक ये भी वजह हो सकती है

बता दें कि Netflix ने अभी तक प्राइस हाइक को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। ऑफिशियल ऐलान के लिए शायद अभी थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है

वहीं, Netflix भारत में कीमत में इजाफा करेगा या नहीं इसकी भी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है

Next Story