SOCIAL

1 जुलाई से देश में लागू हुए नए कानून, जानिए क्या आया बदलाव

By PRIYA MISHRA

JUL 01, 2024

पहली बार आतंकवाद को परिभाषित किया गया हैं 

राजद्रोह की जगह देशद्रोह बना अपराध

मॉब लिंचिंग के मामले में आजीवन कारावास या मौत की सजा

पीडि़त कहीं भी दर्ज करा सकेंगे एफआइआर, जांच की प्रगति रिपोर्ट भी मिलेगी

राज्य को एकतरफा केस वापस लेने का अधिकार नहीं, पीड़ित का पक्ष सुना जाएगा

तकनीक के इस्तेमाल पर जोर, एफआइआर, केस डायरी, चार्जशीट, जजमेंट सभी होंगे डिजिटल

तलाशी और जब्ती में आडियो वीडियो रिकार्डिंग अनिवार्य

गवाहों के लिए ऑडियो वीडियो से बयान रिकार्ड कराने का विकल्प

सात साल या उससे अधिक सजा के अपराध में फारेंसिक विशेषज्ञ द्वारा सबूत जुटाना अनिवार्य

छोटे मोटे अपराधों में जल्द निपटारे के लिए समरी ट्रायल (छोटी प्रक्रिया में निपटारा) का प्रविधान

पहली बार अपराधी के ट्रायल के दौरान एक तिहाई सजा काटने पर मिलेगी जमानत

भगोड़े अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

इलेक्ट्रानिक डिजिटल रिकार्ड माने जाएंगे साक्ष्य

भगोड़े अपराधियों की अनुपस्थिति में भी चलेगा मुकदमा