BOLLYWOOD

Nita Ambani Pink Saree Looks: नीता अंबानी ने इन डिजाइन में पहनी पिंक साड़ी, देखें तस्वीरें

By ANJALI DAHIYA

June 27, 2024

चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे डिजाइन में कोई प्लेन साड़ी के साथ बॉर्डर लेना पसंद करता है, तो किसी को पसंद होती है छोटी बूटी के साथ बॉर्डर डिजाइन

नीता अंबानी ने इस फोटो में काफी कलरफुल साड़ी को वियर किया है, इस साड़ी का बेस कलर पिंक है

लेकिन बॉर्डर पर रेड और ब्लू से डिजाइन क्रिएट किए गए हैं, साड़ी सिल्क फैब्रिक में तैयार की गई है

आप भी ऐसी ही मिलती जुलती साड़ी को मार्केट से 2,000 से 2,500 रुपये में खरीद सकती हैं

हाल ही में नीता अंबानी अपने बेटे की शादी का कार्ड देने के लिए काशी पहुंची

 वहां वो गंगा आरती में शामिल हुईं, इस आरती में शामिल होने के लिए उन्होंने पिंक कलर बनारसी सिल्क साड़ी को वियर किया

इस साड़ी में चौड़ा बॉर्डर और बूटी के डिजाइन को क्रिएट किया गया

नीता अंबानी ने इस तस्वीर में पिंक कलर की बूटी वर्क वाली सिल्क साड़ी को वियर किया है

इस साड़ी में पिंक और गोल्डन वर्क को सबसे ज्यादा हाइलाइट किया गया है

इनकी तरह से मिलती-जुलती साड़ी को मार्केट से 1,000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं और इसे अच्छी एक्सेसरीज के साथ वियर कर सकती हैं