Travel

भारत का ही नहीं बांग्लादेश का भी है अपना ताजमहल

By- Yogita Tyagi 

July 01, 2024

दुनियाभर  में 7 अजूबे हैं जिन्हें लोग देखते ही रह जाते हैं सातवां अजूबा भारत में है

Source: Pexels

वह सातवां अजूबा आगरा में स्थित ताजमहल है

Source: Pexels

सफेद संगरमरमर से बनी यह इमारत लोगों के  बीच खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है

Source: Pexels

ऐसा माना जाता है कि इस इमारत का निर्माण शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था

Source: Pexels

ज्यादातर लोग यहां रात में आते हैं क्योंकि चांदनी रात में इसका अद्भुत नजारा देखने लायक होता है 

Source: Pexels

लेकिन हम आपको बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी एक ताजमहल स्थित है आइए जानें इसके बारे में 

Source: Pexels

बता दें कि यह ताजमहल बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित है और इसे बनाने में लगभग 5 सालों का समय लगा था 

Source: Google Images

बांग्लादेश की इस इमारत को गरीबों का ताजमहल भी कहा जाता है

Source: Google Images

इस ताजमहल को बांग्लादेश के एक फिल्म निर्माता अहसानुल्लाह मोनी ने बनवाया था

Source: Google Images