अब घर पर ही बनाएं बाजार जैसा चिली फ्लेक्स

Desk News

आज कल लगभग हर तरह के खाने में खासकर फ़ास्ट फूड़ में चिली फ्लेक्स का इस्तेमाल होने लगा है 

बहुत से लोग बाजार का महंगा चिली फ्लेक्स खरीद कर इस्तेमाल करते हैं 

यदि आप भी बाजार से चिली फ्लेक्स खरीदते हैं तो अब ऐसा करने की जरुरत नहीं है 

अब आप हमारे बताये इस आसान तरीके से घर पर ही चिली फ्लेक्स बना सकते हैं

अब आप पैसे खर्च करके चिल्ली फ्लेक्स न खरीदें आप अपने घर पर ही चिल्ली फ्लेक्स बनाएं

घर पर बहुत आसानी से चिली फ्लेक्स बनाने के लिए बाजार से सूखी लाल मिर्च खरीदकर उन्हें तेज धूप में अच्छे से सुखाएं

मिर्ची सूखने के बाद इन्हें बीच में से तोड़कर सारे बीज अलग निकाल कर रख दें 

अच्छी तरह बीज साफ करके मिर्ची के इन छिलकों को एक पॉलिथीन में डालें और अच्छी तरह क्रश करें 

अब आप मिर्ची के बीज और उसके चूरे को मिक्स कर दें और एक एयर टाइट कंटेनर में भरकर पैक करें

अब घर की बनी चिली फ्लेक्स तैयार हैं जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग करें

Next Story