Business

अब एक्सप्रेसवे के जरिए तय होगा देवघर-पटना-कोलकाता का सफर

By Aastha Paswan

July, 1 , 2024

Source: Google

रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 695 किलोमीटर रहने वाली है.

यह एक्सप्रेसवे झारखंड से होते हुए हल्दिया बंगरगाह को कनेक्ट करेगा.

4 लेन का यह रास्ता बिहार के पूर्वी चंपारण जिले रक्सौल से शुरू होगा.

देवघर-पटना-कोलकाता के बीच सफर का समय घटकर कम रह जाएगा.

यह एक एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे होगा. मतलब दोनों तरफ से कवर होगा.

इस पर 100 से 120 KMPH की स्पीड से चलने की अनुमति होगी.

हाईस्पीड वाहनों के लिए बने इस रोड पर बाहरी जानवर नहीं आ सकेंगे.

इस एक्सप्रेसवे के बनने के तीन राज्यों को काफी फायदा होने वाला है.

रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 695 किलोमीटर रहने वाली है