एलियन कौन से ग्रह पर मिल सकते हैं?

Khushi Srivastava

आपने एलियंस के बारे में फिल्मों और कार्टूनों में जरुर देखा होगा

|

Source: Pexels

तो क्या ये एलियन सच में होते हैं और अगर हां तो फिर ये कहां रहते हैं?

दूसरे ग्रहों पर रहने वाले जीवों को एलियन कहा जाता है

दुनियाभर के वैज्ञानिक एलियन की खोज में हैं लेकिन अभी तक कोई पता नहीं लगा पाया

दावा किया गया है कि एलियन ऐसे ग्रह पर रहते हैं जो यूरेनस के जैसा बड़ा हो सकता है

कहा जाता है कि इस ग्रह की पोजिशन सौर मंडल के अंतिम छोर पर है

यह ग्रह धरती से कई ट्रिलिन माइल्स की दूरी पर है

नासा के मुताबिक एलियन का यह ग्रह ऊर्ट क्लाउड के पीछे है

इस प्लैनेट के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है, इस ग्रह को अनाथ प्लैनेट के नाम से भी जाना जाता है

Read Next

Next Story