Web- Love marriage के लिए इन Tips से जल्द राजी होंगे Parents

Desk News

आज भी भारत में बहुत सी लव मैरिज को माता-पिता की मान्यता नहीं मिलती है कड़ी मेहनत के बाद भी पेरेंट्स इसके लिए नहीं मानते हैं

लव मैरिज के लिए पेरेंट्स के न मानने की एक प्रमुख वजह दोनों पार्टनर्स की कास्ट अलग होना होता है 

कपल के मन में यह डर भी होता है कि क्या उनके पेरेंट्स उनकी शादी के लिए मानेंगें या नहीं 

आज हम आपको बताएंगे कि आप किन टिप्स को फॉलो करके अपने माता- पिता को मना सकते हैं

अहसास दिलाएं आगे सब अच्छा रहेगा अपने पेरेंट्स से बात करें और उन्हें अपना दोस्त बनाकर सबकुछ बताएं उनके साथ ज्यादा समय बिताएं और अहसास कराएं कि आपके पार्टनर से शादी के बाद भी आपका रिश्ता अच्छा रहेगा 

शब्दों का सोचकर चयन करें बातों-बातों पर अपनी शादी को लेकर पेरेंट्स से चर्चा करें अपने पार्टनर को लेकर उनकी पसंद जानने की कोशिश करें और उन्हें बताएं सोच-समझकर अपनी पसंद के बारे में भी बताएं 

पेरेंट्स का भरोसा हासिल करें घर में चर्चा के बाद देखें कि माँ या पापा में से कौन आपकी साइड ले रहा है दोनों में से किसी एक को अपनी साइड जरूर करें जो भी आपकी साइड है उसे अपने साथी से मिलवाएं

अपने से बड़े की हेल्प लें घर में जो प्रेम विवाह के खिलाफ नहीं हैं उनकी हेल्प लें यदि वे आपके पेरेंट्स से बड़े हैं और आपके पेरेंट्स उनका सम्मान करते हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं है वे आपके पेरेंट्स को मना सकते हैं

साथी को परिवार से मिलवाएं अपनी साथी को परिवार से मिलवाने से पहले परिवार के सभी सदस्यों के बारे में उन्हें पूरी जानकारी दें इससे उन्हें पता चलेगा कि आपके परिवार वालों से उन्हें कैसे बात करनी हैं

 Next Story

Next Story