देर से चार्ज होता है फोन? ये हो सकती है वजह

Ritika Jangid

आज सभी के पास स्मार्टफोन है, लोग इसका इस्तेमाल अपनी जरूरत के हिसाब से करते हैं। लेकिन जिस तरीके से हमें आराम की जरूरत होती है, हमारे फोन को भी चार्जिंग की वैसे ही जरूरत होती है

लेकिन कई लोगों की दिक्कत होती है कि उनका फोन सही से चार्ज नहीं हो पाता है या बहुत स्लो चार्ज करता है। आइए इस परेशानी का कारण जानते हैं

खराब स्विच या चार्जर कई बार फोन धीरे चार्ज होने का कारण स्विच, चार्जर या पावर केबल का खराब होना है। या तो आप नया चार्जर खरीद कर देखें या फिर किसी दूसरे स्विच में फोन लगाएं

माहौल और बैटरी की हालत अगर आपको फोन बहुत ठंडे या फिर गर्म माहौल में है तो इससे बैटरी धीरे चार्ज होती है। वहीं,समय के साथ बैटरी की कैपेसिटी भी कम होती जाती है। बैटरी के पुराने हो जाने पर उसे बदलें

चार्ज करते हुए फोन चलाना फोन चार्जिंग पर लगाकार कई लोग इसे यूज करते हैं। इससे बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है और इस वजह से चार्जिंग भी धीमी हो जाती है। इसलिए फोन चार्ज होते हुए उसका इस्तेमाल न करें

गंदे चार्जिंग पोर्ट समय के साथ फोन के चार्जिंग पोर्ट में धूल और गंदगी जमा हो जाती है जिससे चार्जिंग ठीक से नहीं होती। फोन के जल्दी चार्ज न होने पर उसका चार्जिंग पोट चेक करें, गंदगी जमी होने पर उसे साफ करें

गंदे चार्जिंग पोर्ट समय के साथ फोन के चार्जिंग पोर्ट में धूल और गंदगी जमा हो जाती है जिससे चार्जिंग ठीक से नहीं होती। फोन के जल्दी चार्ज न होने पर उसका चार्जिंग पोट चेक करें, गंदगी जमी होने पर उसे साफ करें

वायरलेस चार्जिंग वायरलेस चार्जिंग करते समय वायरलेस चार्जर को एक समतल जगह पर रखें और फोन को ठीक उसके ऊपर रखें। इस तकनीक से फोन जल्दी चार्ज होगा

Next Story