Mobile में कवर लगाना हो सकता है खतरनाक

Khushi Srivastava

ज्यादातर लोग फोन पर बैक कवर लगाते हैं

|

Source: Pexels

लेकिन फोन में कवर लगाना खतरनाक हो सकता है

दरअसल फोन में कवर लगाने से फोन जल्दी हीट हो जाता है

इस वजह से फोन हैंग होने लगता है और उसकी स्पीड भी कम हो जाती है

इतना ही नहीं फोन पर प्लास्टिक कवर लगाने से प्रोसेसर पर भी असर पड़ सकता है

कवर लगाने से फोन का एंटिना बैंड ब्लॉक हो जाता है

इससे कॉलिंग क्वालिटी और डेटा कनेक्शन दोनों पर असर पड़ता है

और अगर आपने मैग्नेटिक कवर लगवाया है

तो आपका जीपीएस सिस्टम पर भी असर हो सकता है