मन की शांति के लिए पढ़े Buddha के 7 विचार
Desk Team
घृणा को घृणा से नहीं बल्कि प्रेम से खत्म किया जा सकता है
जो बीत गया उसमें उलझना नहीं चाहिए न ही भविष्य को लेकर चिंता करना चाहिए
आपके पास जो कुछ भी है उसे बढ़ा-चढ़ाकर मत बताइए और न ही जलिए
अच्छी किताबे पढ़ने और प्रवचन सुनने का तब तक फायदा नहीं जब तक आप उसे अपनाते नहीं
क्रोध कोयले के समान है इससे विवेक नष्ट होता है
तीन चीज़ें ज्यादा देर तक नहीं टिक सकती सूर्य चंद्रमा और सत्य
क्रोध में गलत शब्द बोलने से अच्छा है आप मौन रहें, जो जीवन में शांति लता है