इन Tips से निकाले दिमाग के फालतू खयाल

Desk Team

ऐसा अक्सर होता है कि हम करते कुछ हैं और ध्यान  कहीं और होता है

क्योंकि हमारा मन नहीं शांत रहता, उसमे कई विचार चलते रहते हैं

हालांकि इन टिप्स से आप अपने फालतू खयालों से छुटकारा पा सकेंगे

अगर आपका मन विचारों से घिरा है , तो इसका मतलब है कि आप तानव में है

ऐसे में खुद को डिस्ट्रेस करने का सबसे अच्छा तरीका योगा, खेल या ऐसा कुछ जो आपको करना पसंद हो 

मेंटल हेल्थ को ठीक रखने के लिए एक रूटीन बनाएं और उसे डेली फॉलो करें 

विचारों से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हे किसी डायरी में लिखें

अच्छी किताबों को पढ़कर भी आप अपने दिमाग को शांत रख सकते हैं

क्या होता है X, Y और Z+ कैटेगरी का सुरक्षा घेरा

Next Story