Samsung Galaxy S24 FE हुआ लॉन्च, 7 सालों तक मिलेंगे अपडेट्स

Ritika Jangid

सैमसंग ने भारतीय बाजार एक नया फ्लैगशिप फीचर्स वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च किया है

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन को सात सालों तक एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे

इसके अलावा इस फोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स, एक्सीनॉस प्रोसेसर जैसे खास फीचर्स भी मिलेंगे। आइए इस लेटेस्ट फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं

Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 8GB/256GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है

फोन की प्री-बुकिंग सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और ये फोन अगले महीने 3 अक्टूबर से बिक्री के लिए मिल सकेगा

सीमित अवधि के लिए 256GB वेरिएंट को 128GB मॉडल वाले प्राइस में खरीदने का मौका भी मिलेगा। इस फोन को आप लोग ग्रेफाइट, ब्लू और मिंट रंग में खरीद पाएंगे

डिस्प्ले इस फोन में अडैप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। ये फोन 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगा

प्रोसेसर स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में आपको एक्सीनॉस 2400ई प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है

कैमरा सेटअप फोन के पिछले हिस्से में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है

बैटरी क्षमता बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है

Next Story