Google पर Search की ये 3 चीजें तो हो सकती है जेल!

Khushi Srivastava

कोई भी सवाल हो तो लोग तुरंत Google सर्च फीचर की मदद से जवाब खोजने लगते हैं

क्या आप जानते हैं की गूगल से हर सवाल का जवाब पूछना लोगों को भारी भी पड़ सकता है

अगर ये सवाल आपने Google Search से पूछने की कोशिश की तो आपको जेल की भी हो सकती है

आईटी नियमों और सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार, पब्लिक डोमेन पर कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें सर्च करना मना है

चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी वो चीजें हैं जिन्हें इंटरनेट पर नहीं खोजना चाहिए

बच्चों से जुड़ा कोई अश्लील कंटेंट भूलकर भी गूगल पर बच्चों से जुड़ा कोई अभद्र कंटेंट न खोजे, ऐसा करना अपराध है और इसके लिए सख्त कानून हैं

बम बनाने के तरीके अगर कोई गूगल पर बम बनाने का तरीका खोजता है तो वो सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकता है

हैकिंग के तरीके अगर कोई गूगल सर्च पर हैकिंग करने का तरीका खोजता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है और उसे जेल भी हो सकती है

iPhone 16 के लॉन्च से पहले पुराने iPhones हो सकते हैं सस्ते

Next Story