भारत में बेरोजगारी पर चौंकाने वाला खुलासा, सामने आई रिपोर्ट

Desk News

मानव विकास संस्थान और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने भारत रोज़गार रिपोर्ट 2024   रिपोर्ट जारी की है 

जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 83% युवा बेरोजगार है  

बेरोजगारों में अधिकतर संख्या शिक्षित युवा की हैं जो साल 2000 में 35.2% थी जो  साल 2022 में दोगुनी होकर 65.7% तक पहुँच गई 

वर्ष 2000 और वर्ष 2019 के बीच युवा रोज़गार तथा अल्परोज़गार में वृद्धि हुई

डिजिटल साक्षरता कौशल का अभाव भी बेरोजगारी के मुख्य कारणों में से एक है

75% युवाओं को ईमेल को अटैचमेंट के साथ भेजने नहीं आता है

60%  युवाओं को कॉपी और पेस्ट करना नहीं आता है

90% युवा मैथ्स के बेसिक फार्मूला का हल निकालने में असमर्थ हैं

जल्द जारी होगा UP Board के 10वीं का Result, ऐसे करें चेक

Next Story