स्टूडेंट ने छुट्टी के लिए प्रिंसिपल को लिख डाला अजब-गजब एप्लीकेशन

Simran Sachdeva

जब बच्चों को छुट्टी की जरुरत होती है तो वो अपने स्कूल प्रिंसिपल को एक लीव एप्लीकेशन लिखते हैं

|

Source : Pexels

जिसमें वो छुट्टी लेने का कारण स्पष्ट करते हैं और इसके लिए विनती करते हैं

लेकिन सोशल मीडिया पर एक अनोखा लीव एप्लीकेशन वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है

|

Source : Pexels

दरअसल वायरल हो रही एप्लीकेशन 7वीं कक्षा में पढ़ रहे राकेश नाम के छात्र का है

|

Source : Pexels

इस एप्लीकेशन लेटर में स्टूडेंट ने पहले तो सभी रूल को फॉलो किया है. फिर इसके बाद उसने लिखा "डियर मैम, मैं स्कूल नहीं आऊंगा"

|

Source : Pexels

इसके आगे लिखा है "नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा". "आऊंगा ही नहीं मैं". इसके बाद इस स्टूडेंट ने तारीख लिखकर अपने हस्ताक्षर भी किए हैं

|

Source : @rolex_0064 

इसे इंस्टाग्राम पर rolex_0064 के अकाउंट से शेयर किया गया 

|

Source : Pexels

बता दें कि इसे अब तक 31.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है

|

Source : Pexels

शादी-पार्टी के लिए जाह्नवी कपूर की तरह स्टाइल करें साड़ी

Next Story