कपड़ों को धोते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल

Simran Sachdeva

जब आप अपने कपड़े धोते हैं तो क्या वो धुलाई के बाद नए जैसे दिखते है? अक्सर ऐसा नहीं होता है

|

Source : Pexels

तो अगर आप भी धोने के बाद अपने कपड़ों को हमेशा नए जैसा देखना चाहते हैं,  फिर इन टिप्स को जरूर फॉलो करें

ध्यान रहें कि जब कपड़े धोएं तो गर्म पानी की जगह ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें. इससे कपड़ों का रंग फीका पड़ने से बचता है 

रंगीन कपड़ों को पलटकर धोएं. ये एक आसान लेकिन असरदार तरीका है कपड़ों की चमक को बरकरार रखने का

कपड़े धोते समय नरम डिटर्जेंट का उपयोग करें. ऐसे डिटर्जेंट कपड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाते और उनका रंग भी बचाए रखते है

कपड़ों को धूप में सुखाने से बचें. ये तरीका आपके कपड़ों के रंग को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करेगा

हमेशा सफेद और रंगीन कपड़ों को अलग-अलग धोएं. इससे वे लंबे समय तक नए जैसे बने रहते है

International Yoga Day 2024 : बेली फैट कम कर देंगे ये योगासन 

Next Story