Tata Motors: टाटा मोटर्स ने रचा इतिहास गुजरात की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाई 1 मिलियन कारें

Priya Mishra

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है

कंपनी के गुजरात के साणंद प्लांट ने 14 साल में 1 मिलियन कारों की मैन्युफैक्चरिंग कर ली है

टाटा ने इस बात की जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्लांट की तस्वीरें शेयर करते हुए दी

टाटा ने अपना ये साणंद प्लांट 2010 में लगाया था,ये टाटा के लगाए गए सबसे नए प्लांटों में से एक है

ये प्लांट 1100 में एकड़ में फैला हुआ है इस प्लांट के लिए 6000 से ज्यादा लोग काम करते हैं

साणंद प्लांट के तहत  टाटा ने साणंद, Bavla और विरंगम के आस-पास के 68 गांवों को गोद लिया था।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने इस सफलता को लेकर अपनी खुशी जाहिर किया

मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि साणंद प्लांट से 1 मिलियन वीं कार को रवाना करने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है

ये सफलता हमें बताती है कि हम भारत देश में मार्केट की जरूरत को समझते हुए ग्रोथ कर रहे हैं

BYD Seal vs Hyundai Ioniq 5: हुंडई आयोनिक 5 या बीवाईडी सील जानिए भारत में कौन है बेहतर

Next Story