Business

बंजर जमीन पर उगाया जाता है सबसे महंगे तेल का पौधा

By Aastha Paswan

June, 30, 2024

Source: Google

15 रुपये के पौधे की खेती से कुछ किसान लाखों रुपये कमा रहे हैं.

यह फार्मिंग एक औषधीय पौधे से जुड़ी है. इस पौधे से निकलने वाला तेल बहुत कीमती होता है

धनवान बनाने वाली यह खेती 'जोजोबा' की है.

इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और मेडिसीन बनाने में किया जाता है.

जोजोबा एक ऐसा पौधा है जिसकी खेती में पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती है.

जोजोबा ऑयल में वैक्स एस्टर पाए जाते हैं, इसलिए जोजोबा ऑयल 7000 रुपये प्रति लीटर बिकता है.

जोजोबा के पौधे की उम्र 100 साल से भी ज्यादा होती है.