दुनिया का एक ऐसा फल जो पेड़ पर नहीं पकता

Simran Sachdeva

हमारी सेहत के लिए फल खाना कितना फायदेमंद है, ये तो आप सभी जानते है

|

Source : Pexels 

वहीं सब फलों की अपनी अलग खासियत होती है. फलों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है

लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा कौनसा फल है जिसे पेड़ पर नहीं पकाया जाता

बल्कि इसके पकने का तरीका बिल्कुल अलग है. तो चलिए जानते हैं कि ये कौनसा फल है 

डेंगू के समय में डॉक्टर इस फल को खाने के लिए बोलते है. दरअसल ये काफी लोगों का पसंदीदा फल कीवी है

इसे पेड़ पर नहीं पकाया जाता लेकिन इस फल को बंद कमरे में कुछ समय के लिए रखा जाता है

उसके बाद ये पकता है. इतना ही नहीं दूसरे बीज के साथ रखकर भी इसे पकाया जाता है

बरसात में अपनी गाड़ी का कैसे रखें ख्याल? 

Next Story