शीशे जैसा साफ नज़र आता है इस नदी का पानी

Simran Sachdeva

भारत में कई सारी नदियां हैं. जिसमें से कुछ नदियों को पवित्र माना जाता है

|

Source: Pexels

वहीं, कुछ नदियों का पानी इतना साफ होता है कि वो शीशे की तरह लगती है 

ऐसे में सबसे स्वच्छ नदी की बात की जाए तो ये उमंगोट नदी है

यहां का पानी इतना साफ है कि शीशे जैसा लगता है 

मेघालय में बहने वाली इस नदी में आप नाव पर बैठ कर नदी के नीचे तक देख सकते हैं

बता दें कि इस नदी को दावकी नदी के नाम से भी जाना जाता है

इसका अनुभव लेने के लिए हर साल यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं

इसके अलावा, सिक्किम में बहने वाली लाचुंग नदी भी अपने साफ पानी के लिए जानी जाती है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

घर कर रहे हैं शिफ्ट, तो इन बातों का रखें ध्यान

|

Read next

Next Story