HAIRFALL रोकेंगे ये 5 FOOD ITEMS

Khushi Srivastava

आजकल लगभग हर किसी को हेयरफॉल की समस्या हो रही है

|

Source: Pexels

ऐसे में हेयरफॉल को रोकने के लिए आपको अपनी डाइट में कुछ हेल्थी चीजों को शामिल करना होगा ताकि बालों को पोषण मिले और हेयरफॉल की समस्या से निजात मिल सके

आंवला बालों में मजबूती लाने में कारगार होता है, इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है

|

Source: Google Images

पपीता भी हेयर ग्रोथ में मददगार होता है, इसमें विटामिन ए और विटामिन बी5 की भरपूर मात्रा होती है. इसमें मौजूद एंजाइम्स स्कैल्प को भी हेल्दी रखते हैं

कीवी भी हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है, इसमें विटामिन ई, सी और ढेर सारे एंटीऑक्सीडंट मौजूद होते हैं. कीवी स्कैल्प में बल्ड फ्लो को बढ़ाता है

अमरुद भी हेयरग्रोथ के लिए कारगार होता है. इसमें विटामिल सी और बायोटिन होता है, इससे बालों को मजबूती मिलती है

बालों को हेल्दी बनाने में स्ट्रॉबेरी भी मददगार होती है, इसमें विटामिन सी, सिलिका और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. स्ट्रॉबेरी स्कैल्प में कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है

सूरज की किरणें कितने रंग की होती हैं? 

Next Story