Sun tan से बचाएंगी ये 5 tips

Aastha Paswan

एलोविरा लगाने से त्वचा को ठंडक पहुँचती है, एक थके हुए दिन के बाद सनबर्न हुई जगह पर एलोवेरा जेल लगा सकते है जिससे राहत मिलेगी और स्किन सॉफ्ट होगी 

सनबर्न हटाने के लिए डी-टैन फेस पैक का इस्तेमाल करें, इसके लिए दही में बेसन ,चन्दन पाउडर , कच्चा दूध और हनी मिला कर चेहरे पर लगाए , इसे 10-15 मिनट बाद धो ले और स्किन अनुसार लोशन लगाए

सनबर्न से बचने के लिए जितना हो सके चेहरे और हाथो को अच्छी तरह से ढक लें, बहार निकलते वक्त कॉटन कपडे पहनें 

दिन भर में कम से कम 10 -15 ग्लास पानी पीना चाहिए ,इससे डिहाइड्रेशन होने का खतरा कम होता है और त्वचा धीरे-धीरे साफ होने लगती है 

सन टैन को कम करने के लिए दिन में कम से कम चेहरे को दो बार धोए और त्वचा के अनुसार लोशन लगाए हलाकि ये ध्यान रखें की चेहरे को बार बार धोने से स्किन ड्राई हो सकती है