हमेशा सीखते रहें
जीवन में हमेशा कुछ नया सीखते रहें। कभी भी नई चीजें सीखना बंद न करें। अपने पेशे या व्यवसाय से जुड़ी हुई चीजें हमेशा सीखे ताकि आप किसी से पीछे न छूटें और आपका ज्ञान अधूरा ना रहें
एक से ज्यादा इनकम सोर्स रखें
सफल लोग अपने समय और खासकर अपने पैसों को सही जगह इनवेस्ट करना जानते हैं और इसीलिए वे एक से ज्यादा इनकम के सोर्स रखते हैं
ग्रैटिट्यूड
आपको ईश्वर ने और इंसानों ने जो दिया है, उसके लिए हमेशा उनके आभारी रहें। अपने पास मौजूद चीजों की तारीफ करना एक सफल जीवन की कुंजी है। इसीलिए लोगों का आभार व्यक्त करते रहें
नेटवर्किंग
आपके संपर्क जितने अच्छे होंगे, आपके जीतने की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा होंगी। इसीलिए अपने नेटवर्क को स्ट्रांग बनाएं और लोगों से जुड़ते रहें
गोल सेटिंग
अपने लिए गोल तैयार करिए और तब तक मत रुकिए जब तक उसे हासिल न कर लें। लक्ष्य तय करने से उसको पाने की संभावनाएं बढ़ जाती है