ये हैं दिल्ली के फेमस म्यूजियम

Simran Sachdeva

काफी बार वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाने लगते हैं तो ये समझ में नहीं आता कि जाए तो जाए कहां

|

Source : Pexels

अगर आप भी थोड़ा सा अलग हटकर अपने परिवार के साथ कहीं जाना चाह रहे हैं तो आप म्यूजियम जा सकते हैं 

यहां जाकर आपको कुछ चीजों का इतिहास पता चलेगा और जानकारी भी बढ़ेगी 

ऐसे में हम आपको बताएंगे दिल्ली के फेमस म्यूजियम घूमने के बारे में 

नेशनल रेल म्यूजियम नई दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में है और ये मंगलवार से रविवार तक 10-5 बजे शाम तक खुला रहता है

नेहरू तारामंडल तीन मूर्ति भवन के पास है और ये सुबह 9-5:30 बजे शाम तक खुला रहता है

नेशनल म्यूजियम जाने के लिए जनपथ मेट्रो स्टेशन पास पड़ेगा. मंगलवार से रविवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुला रहता है 

शंकर इंटरनेशल डॉल म्यूजियम के सबसे पास मेट्रो स्टेशन आईटीओ (ITO) होगा. ये सुबह 10 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहता है

फिल्मी दुनिया के बेहतरीन डायलॉग्स

Next Story