भारत में इन खूबसूरत जगहों पर हर समय रहता है ओवरक्राउड, देखें लिस्ट
Desk News
गर्मियों में लोगों को ठंडी जगहों पर घूमना बहुत पसंद होता है हर कोई
ऐसी जगह जाना चाहता है जहां बहुत कम लोग हों
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसी कई जगह हैं जो हर समय ओवरक्राउडेड रहती हैं
इतनी भीड़ होने के बावजूद भी वहां जाने वाले लोग कम नहीं हैं इसलिए भीड़ बढ़ती है
हम आपको कुछ ऐसे ही टूरिस्ट पॉइंट्स के बारे में बताएंगे जहां भीड़ ज्यादा होती है ताकि आप वहां जानें से बच सकें
पुडुचेरी
पुडुचेरी एक बहुत ही फेमस टूरिस्ट स्पॉट है यहां घूमने वालों का हमेशा भीड़ रहती है यहां मौजूद हरियाली और शानदार बीच से हर कोई आकर्षित होता है
मुंबई बीच
मुंबई के समुद्री बीच पर बम्पर भीड़ रहती है मुंबई में जुहू और चौपाटी बीच पर लोकल लोगों के साथ ही भारी मात्रा में टूरिस्ट्स भी आते हैं इसलिए यहां भीड़ है
ताजमहल
ताजमहल पर भी हर समय भीड़ रहती है यहां लोकल लोगों के साथ ही टूरिस्ट आते जाते रहते हैं क्योंकि हर कोई एक बार ताजमहल जरूर देखना चाहता है
ऊटी
गर्मियों में ऊटी जानें का प्लान लगभग हर टूरिस्ट्स की विशलिस्ट में होता है इस वजह से यहां हमेशा काफी क्राउड है
खंडाला-लोनावला
महाराष्ट्र के खंडाला और लोनावला दोनों जगह ही टूरिस्टों की भरपूर भीड़ होती है ये हिल स्टेशन बहुत अद्भुद हैं यहां लोकल लोगों की भीड़ भी हमेशा होती है
शिमला, मनाली, मसूरी
हिमचाल में स्तिथ शिमला-मनाली और उत्तराखंड के मसूरी में भी टूरिस्ट्स की भारी भीड़ रहती है वीकएंड में यहां भीड़ से जाम भी लग जाता है