Travel

बिहार के ये खूबसूरत झरने मोह लेंगे आपका मन

By- Yogita Tyagi 

June 27, 2024

यदि बिहार में ट्रेवल करने जाएं तो यहां कई ऐसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां पूरे साल टूरिस्ट आते जाते रहते हैं

Source: Pexels

यदि आप भी गर्मियों में कहीं ट्रैवल करना चाहते हैं तो बिहार के इन टूरिस्ट स्पॉट पर एक बार जरूर जाएं 

Source: Pexels

बिहार में गर्मियों के दौरान आप कुछ खूबसूरत वाटरफॉल घूम कर आ सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको यहां बताएंगे 

Source: Pexels

करकटगढ़ वाटरफॉल यह झरना गर्मियों की छुट्टी मनाने का लिए एकदम परफेक्ट स्पॉट है यह वाटरफॉल आप आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी घूम सकते हैं 

Source: Pexels

इको पार्क इसके अलावा वाटरफॉल के साथ ही आप यहां इको पार्क को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं 

Source: Pexels

ककोलत झरना ककोलत झरना नवादा में स्थित है इस झरने की एक खास बात ये है कि यहां तेज गर्मी के बाद भी पानी हमेशा ठंडा रहता है 

Source: Pexels

सुंदरता इस झरने से 150 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है इसलिए इसकी खूबसूरती आसानी से मन मोह लेती है 

Source: Pexels

मंझर कुंड बेहद खूबसूरत सा दिखने वाला मंझर कुंड सासाराम मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर है यहां आकर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा 

Source: Pexels

जंगल इस झरने के चारों ओर घना जंगल है जिससे इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है यहां आप गर्मियों की छुट्टियों या वीकेंड पर घूमने आ सकते हैं 

Source: Pexels