दिल्ली से भी छोटे हैं ये देश

Ritika Jangid

दिल्ली का क्षेत्रफल 1,483 वर्ग किलोमीटर है। लेकिन आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका क्षेत्रफल दिल्ली से भी छोटा है

वेटिकन सिटी को दुनिया का सबसे छोटा देश माना जाता है

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल मात्र 0.44 वर्ग किलोमीटर है

दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश मोनाको है, इसका क्षेत्रफल मात्र 1.95 वर्ग किलोमीटर में है

प्रशांत महासागर में स्थित नौरु द्वीप देश का क्षेत्रफल 21 वर्ग किलोमीटर है

तुवालु की गिनती दुनिया के चौथे सबसे छोटे देश में होती है, इसका क्षेत्रफल 26 वर्ग किलोमीटर है

सैन मैरिनो का कुल क्षेत्रफल 61 किलोमीटर है

लिक्टनस्टीन दुनिया का 6वां सबसे छोटा देश है, इसका कुल क्षेत्रफल 160 वर्ग किलोमीटर है

Next Story