चोट के निशान गायब कर देंगे ये आसान तरीके

Simran Sachdeva

कई बार खेलते वक्त या फिर किसी अन्य कारण से हमें चोट लग जाती है. कुछ समय बाद वो ठीक हो जाती है लेकिन शरीर पर नील का निशान पड़ जाता है

|

Source- Pexels

अगर आपके शरीर पर ये निशान हफ्तों तक बना रहता है तो आप इन टिप्स को आजमा सकते है

नील के निशान से हो रही दर्द और सूजन को कम करने में लिए हल्दी का इस्तेमाल करें

आप नारियल तेल को गर्म करके थोड़ी सी हल्दी डाले और ठंडा होने पर उसे नील वाली जगह पर लगा लें

अरंडी का तेल भी नील के निशान के साथ दर्द और सूजन से राहत दिलाने में मदद करेगा

आप निशान पर अरंडी के तेल की नियमित हल्की मालिश करें. इससे जल्दी ही आपकी चोट ठीक होगी और निशान भी गायब हो जाएगा

एलोवेरा भी त्वचा पर चोट की वजह से होने वाले दर्द और सूजन को कम करता है

शिमला ट्रिप का कर रहे प्लान, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर

Next Story