बहुत काम के हैं Google Maps के ये फीचर्स

Simran Sachdeva

कहीं भी जाना हो तो हम Google Maps का इस्तेमाल करते हुए उस जगह तक पहुंच जाते हैं

|

Source : Pexels

रास्ता तलाशना हो या फिर किसी को अपनी लोकेशन भेजनी हो तो गूगल मैप बड़ा काम आता है 

बाइक, कैब की सर्विस देने वाले लोगों के लिए Google Maps सबसे जरूरी ऐप बन गया है

लेकिन क्या आपको मालूम है कि गूगल मैप में ऐसे फीचर्स भी है, जो बेहद काम के हैं

गूगल मैप्स अपने यूजर्स के लिए खास अपडेट लाया है, जिसकी मदद से आप अब मेट्रो की टिकट भी बुक कर सकेंगे 

बता दें कि इसके लिए कंपनी ने ONDC औऱ नम्मा यात्री के साथ पार्टनरशिप की है

अब मेट्रो में सफर करने वाले यूजर कोच्चि और चेन्नई में मेट्रो लाइनों पर सफर के दौरान टिकट बुक कर सकते हैं

इसके अलावा, एक और एआई नेविगेशन फीचर पर काम किया जा रहा है, जिससे छोटी सड़कों की चौड़ाई का अनुमान लग जाएगा

अपने बच्चों का आशियाना बनाने के लिए मां हंस ने फैलाए पंख

Next Story