Travel

सफर में नहीं खराब होंगी खाने की ये चीजें 

By Simran Sachdeva

June 26, 2024

सफर के दौरान बहुत लोगों को घर का खाना ही पसंद होता है. इसलिए वो घर का खाना पैक कर लेते हैं ताकि उसे सफर में खा सकें

Source : Pexels

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब भी उसे खाने के लिए निकालते हैं तो वह खराब हो जाता है

ऐसे में आप सफर के दौरान कुछ ऐसा खाने को लेकर जाए जो लंबे समय तक चले और जल्दी खराब न हो

तो चलिए जानते हैं कि सफर के लिए किस तरह के खाने को आप पैक कर सकते हैं 

नाश्ते के लिए फ्राई सूखा चिवड़ा पैक कर सकते हैं. नमक पारे, मठरी, बिस्किट, खाखरा आदि चीजें भी पैक कर सकते है

लंबे सफर में लंच या डिनर के लिए ग्रेवी या करी रखने के बजाए सूखी सब्जी को पैक करें. जिसमें तेल की मात्रा भी ज्यादा रखें

सब्जी के साथ पराठे या पूरी पैक कर सकते हैं. आप उड़द या चने की दाल के पराठे भी पैक कर सकते हैं

मीठे के शौकीन है तो मिठाई भी साथ ले जा सकते हैं जो दूध या मावे से ना बनी हो. तिल के लड्डू, गजक, चिक्की लंबे समय तक टिके रहते हैं