याददाश्त कमजोर करती हैं ये आदतें 

By Ritika

Jan 13, 2024

Viral

आदतें हमारी कुछ आदतें याददाश्त कमजोर करती है, आइए जानते हैं, ये कौन सी आदतें है जिन्हें सुधारने की जरूरत है

नींद नींद पूरी न लेना और टाइम पर न सोना आपकी याददाश्त को कमजोर कर सकती है

स्ट्रेस ज्यादा स्ट्रेस लेने से भी आपकी याददाश्त कमजोर हो सकती है

व्यायाम नियमित रूप से व्यायाम न करने से भी आपकी याददाश्त प्रभावित हो सकती है

अल्कोहल अधिक मात्रा में अल्कोहल या नशीली दवाओं का सेवन करना भी आपकी याददाश्त कमजोर कर सकता है

खाना पूरे दिन में भोजन न करना और खाने में पोषणीय तत्वों की कमी होना भी याददाश्त पर असर डालता है