किचन को हमेशा नया बनाएं रखेंगी ये आदतें

Ritika Jangid

अक्सर लोग खाना बनाते हुए कलछी और स्पैटुला का यूज कर स्लैब या गैस स्टोव के ऊपर रख देते हैं, आप इसे प्लेट पर रखें ताकि गंदगी न फैले और प्लेट भी धुल जाए

मसाला दानी के डिब्बे में हमेशा टिशू पेपर रखें, ताकी जब भी मसाला निकालें और मसाला गिरे तो वह टिशू पेपर पर गिरे, इससे मसाला दानी गंदा नहीं होगा

मिक्सर जाल, तेल के डिब्बे और दूसरे सामान का उपयोग करने के बाद तुरंत धो-पोंछ लें, ऐसा करने से आपको एक साथ खूब सारे बर्तन नहीं धोने पड़ेंगे और गंदगी भी नहीं होगी

बर्तन धोने के बाद हमेशा किचन सिंक की सफाई करें, ऐसा करने से सिंक मे गंदगी नहीं जमेगी और आपको सफाई के समय सिंक को ज्यादा घिसना भी नहीं पड़ेगा

कई लोग किचन में सब्जियां काटते वक्त कचड़े को कहीं भी रख देते हैं, किचन साफ रखने के लिए सब्जी काटते समय छिलके को एक पॉलीथीन पर रखें और डस्टबीन मं तुरंत डाल दें

सब्जी और बर्तन स्टोर करने वाले बास्केट में पानी और धूल मिट्टी के कारण गंदगी जम जाती है, ऐसे में रोजाना रात में बास्केट को साफ करें