दोस्ती से जुड़ी ये शायरियां

Simran Sachdeva

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता जहां हंसना-रोना, लड़ाई-झगड़ा होते रहते है. दोस्ती गहरी करने के लिए इस से जुड़ी इन शायरियों को पढ़िए 

|

Source : Pexels

दुनिया भर की खुशियां वार दूँ मैं यारी पर हमारी समय सबको सुना रहा है कहानियां यारी पर हमारी…

ज़िंदगी के सफर में मेरा जब-जब बुरा मक़ाम आया यारों के आँगन में बैठ मुझे तब-तब आराम आया…

दोस्ती में हदों में कैद रहा नहीं जाता, फक़्त हदें पार की जाती हैं दोस्ती तो वो पाक देहलीज है, जहाँ से सुकून की बहार आती है…

मेरी उड़ानों को खुद पर यकीन है क्योंकि तू मेरा आकाश है घनघोर अंधियारी में तू यार मेरे, तमस मिटाता प्रकाश है…है…

दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं..

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली..

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से..

बाली में घूमने की बेहतरीन जगहें 

Next Story