BOLLYWOOD

बॉलीवुड की ये पंजाबी जोड़ियां इस साल शादी के बाद सेलिब्रेट करेंगी पहली लोहड़ी

By ANJALI DAHIYA

JAN 13, 2024

राजनीति और बॉलीवुड की इस जोड़ी को फैंस खूब प्यार देते हैं और प्यार से इन्हें 'रागनीति' बुलाते है, दोनों पिछले साल सितंबर में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं

बिग फैट पंजाबी वेडिंग में परिणीति, राघव का लुक और वेन्यू के डेकोरेशन सब कुछ काफी सटल था,दोनों की लव स्टोरी फैंस को बहुत पसंद आती है

परिणीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर राघव के साथ फोटोज शेयर कर सभी को कपल गोल्स देती रहती हैं

बॉलीवुड की ये लव स्टोरी आज के वक्त में लगभग सभी की फेवरेट रियल लाइफ लव स्टोरीज सिध्दार्थ-कियारा लव स्टोरी में से एक है

दोनों की वेडिंग भी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी, ये दोनों जब भी साथ में स्पॉट होते हैं, इनकी तस्वीरें वायरल होने में देर नहीं लगती है

दोनों इस साल साथ में अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट करने जा रहे हैं और फैंस को इनकी लोहड़ी पिक्चर्स का बेसब्री से इंतजार है

प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली की शादी भी पिछले साल चर्चा में रही, सोनाली और आशीष ने जून में शादी की थी

दोनों की शादी में इंडस्ट्री से कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे

सोनाली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपनी शादी को हमेशा से प्राइवेट रखना चाहती थीं, ये दोनों भी इस साल साथ में पहली लोहड़ी मनाने जा रहे हैं