Lifestyle

Toxic Relationship की ओर इशारे करते हैं ये संकेत

By Ritika

July 04, 2024

टॉक्सिक रिलेशनशिप आपकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकती है, ऐसे में हम आपको कुछ संकेत बताने वाले हैं, अगर आपको रिश्ते में ये साइन दिखते हैं तो उससे तुरंत बाहर निकलने में भलाई है

Source-Pexels

एक रिश्ते में बात करना सबसे जरूरी होता है और अगर आपका पार्टनर आपसे ज्यादा बात नहीं करता, या आपको इग्नोर करता है तो इस रिलेशनशिप पर यहीं विराम लगा दें 

लव बॉम्बिंग एक इमोशनल हेरफेर तकनीक है, इसमें पार्टनर को बहुत ज्यादा प्यार दिखाकर, मैनिपुलेट करके, अपनी बातों में फंसाकर या कुछ करवाने के लिए इनफ्लुएंस करता है, अगर आपके साथ ये हो रहा है तो सावधान हो जाएं

एक पार्टनर में कंसिस्टेंसी और विश्वास न होना रिश्ते में रेड फ्लैग है, यदि आपका साथी लगातार बहाने बनाता है, तो यह संकेत दे सकता है कि वह रिश्ते के लिए तैयार नहीं है

एक रिश्ते में जलन और ईर्ष्या की भावना को होना आम है, लेकिन अगर आपका पार्टनर बात-बात पर कंट्रोली होता है तो ये सही सकेंत नहीं है, ये आपकी आजादी पर एक प्रहार है, ऐसे में इस रिश्ते से निकलें

गैसलाइटिंग का रिश्ते में होना बिग रेड फ्लैग है, क्योंकि यहां आपका पार्टनर आपको ऐसे भ्रमित कर सकता है, जिससे आप खुद की काबिलियत पर शक कर सकते हैं, इसलिए इससे बचें