आपका जीवन बना देगी ये बातें

Simran Sachdeva

अपने दिन की शुरूआत इन विचारों को पढ़ कर करें

|

Source : Pexels

जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें. क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक आसान है

घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है

जिंदगी सवारने को तो जिंदगी पड़ी है, वो लम्हा संवार लो जहां जिंदगी खड़ी है

जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गए फैसलों के कारण होती है; पहले सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा, कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा

पढ़िए Rahat Indori  के शेर