मॉनसून में खतरनाक हो सकते हैं भारत के ये वॉटरफॉल्स

Desk News

तिरपारप्पु वॉटरफॉल बारिश के मौसम में अपना रुद्ररूप ले लेता है यह कन्याकुमारी तमिलनाडु में स्थित है

चित्रकोट वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित है मॉनसून में यह बहुत खतरनाक हो जाता है

कूरतलम वॉटरफॉल  तमिलनाडु के टैनकासी में स्थित  है यह देखने में जितना सुंदर है उतना ही खतरनाक भी है 

धौनधार वॉटरफॉल मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित है यह भी बारिश में बहुत खतरनाक होता है

होगेनेक्कल वॉटरफॉल तमिलनाडु में स्थित है बारिश होने के बाद यह भी रौद्ररूप ले लेता है 

होन्नममना हल्ला वॉटरफॉल कर्नाटक के चिकमगलूर में स्थित है यह भी बारिश से खतरनाक हो जाता है 

पांडवकदा वॉटरफॉल नवी मुंबई में स्थित है लोगों को यहां मॉनसून में जाने से बचना चाहिए 

अथिरापल्ली वॉटरफॉल केरल में स्थित है यह प्राकृतिक सुंदरता का उदाहरण है लेकिन यह बारिश  में खतरनाक हो जाता है

जॉगफॉल्स कर्नाटक के शिवामोगा में स्थित है ये झरना भी बहुत खतरनाक है 

Next Story