वर्कप्लेस और हमारी प्राइवेट लाइफ को हमेशा अलग-अलग रखने की बात की जाती है
|
Source-Pexels
लेकिन कुछ लोगों कि दिक्कत होती है कि वह अपनी हर बात अपने कलीग्स को बता देते हैं
ऐसे में हम आपको कुछ बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको अपने वर्कप्लेस पर प्राइवेट रखना चाहिए
अपनी पर्सनल रिलेशनशिप और रोमांटिक लाइफ को ऑफिस में शेयर करने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से गॉसिप और गलतफहमियां बढ़ सकती है
अपनी सेहत से जुड़ी उन्हीं बातों को बताएं जो ज्यादा जरूरी हो या आपके काम पर असर डाल रही हो। सभी बातों को शेयर करने से बचें
अपनी सैलरी, कर्ज, इनवेस्टमेंट्स और आर्थिक तंगी के बारे में किसी को न बताएं। इससे शायद आपस में जलन और मतभेद पैदा हो सकता है
राजनीति और धर्म से जुड़े मुद्दों पर बात करने से बचें। इससे आपकी सहयोगी कर्मचारियों के साथ ही बहस हो सकती है। क्योंकि सभी के विचार चीजों को लेकर अलग होते हैं
अपने करियर को लेकर जो भी प्लान है, उसे खुद तक ही रखें। सहयोगी को बताने से वह इसे कॉम्पिटिशन की तरह ले सकते हैं
ऑफिस में किसी भी चीज से परेशानी है तो उसे HR से सीधा शेयर करें। सबके सामाने बोलने से टक्करार और भी बढ़ सकती है