Dollar City के नाम से जाना जाता है ये शहर

Simran Sachdeva

भारत में कई राज्य है जिनका अपना खुद का इतिहास है. सभी शहर अपनी अनूठी परंपराएं, खान-पान के लिए मशहूर होते है

|

Source - google images

जिस तरह से राजस्थान के जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है, उसी तरह से एक शहर ऐसा भी है जिसे डॉलर सिटी कहा जाता है

क्या आपको पता है ? अगर नहीं मालूम तो जान लीजिए, ये तमिलनाडू का त्रिपुर शहर है

विदेशों में भी तमिलनाडू का ये शहर इसी उपनाम से जाना जाता है

अब आप सोच रहे होंगे कि इस शहर को डॉलर सिटी के नाम से क्यों जाना जाता है? 

दरअसल, इस शहर में कपड़े का ज्यादा काम रहता है. साथ ही यहां ऊनी कपड़ों की सिलाई होती है, जिसे विदेशो में भेजा जाता है

यहां से करीब 90% कपड़े को विदेशों में निर्यात किया जाता है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है

लाइफ में किसी से भी शेयर ना करें ये बातें 

Next Story