ये है अनोखा रेलवे स्टेशन, साल में 15 दिन रुकती है ट्रेन

Aastha Paswan

बिहार के औरंगाबाद जिले में अनुग्रह नारायण रोड घाट रेलवे स्टेशन बना है.

इस रेलवे स्टेशन को ब्रिटिश शासन काल में बनाया गया था.

बीते 26 साल से यहां एक भी टिकट नहीं बिका और काउंटर भी खत्म हो गए.

हर साल पितृ पक्ष के समय यहां 15 दिन के लिए ही ट्रेन रुकती है.

इसके करीब स्थित पुनपुन नदी में लोग श्राद्ध के दौरान तर्पण करने जाते हैं

हर साल पितृ पक्ष के दौरान ही यहां से लोग चढ़-उतर सकते हैं

साल में 15 दिन के लिए यहां 4-5 रेल कर्मियों की तैनाती भी की जाती है.

15 दिन यहां अस्थायी रूप से टिकट बांटने की व्यवस्था भी की जाती है.

यह स्टेशन पूर्व-मध्य रेल के दीनदयाल उपाध्याय मंडल में स्थित है.