सूटकेस नहीं ये है यूनिक स्कूटर, कहीं भी ले जा सकते है साथ

Ritika Jangid

होंडा के पास एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसका डिजाइन काफी यूनिक है। इसका डिजाइन इतना अलग है कि शुरुआत में तो आप समझ ही नहीं पाएंगे कि ये स्कूटर है या सूटकेस!

इस अनोखे डिजाइन वाले स्कूटर का नाम 'होंडा मोटोकॉम्पैक्टो' है

इस स्कूटर का डिजाइन सूटकेस जैसा है, इसमें कंपनी ने हैंडलबार, सीट और फुट पैग जैसे फीचर्स भी दिए है

होंडा कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात ये है कि ये स्कूटर वॉटर रेसिस्टेंट है

होंडा का कहना है कि मोटोकॉम्पैक्टो में लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3.5 घंटा का समय लगता है

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 24Kmph है और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर ये स्कूटर 19 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है

होंडा के इस स्कूटर को आप कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं। आप इसे पैक्ड कर गाड़ी में भी रख सकते हैं

अमेरिका में इस स्कूटर की कीमत 995 डॉलर यानी लगभग 82 हजार रुपये है

Next Story