ये है भारत की पहली महिला जज
Desk Team
अन्ना चांडी केरल की रहने वाली थी
उनका जन्म 1905 को केरल के त्रिवेंद्रम में हुआ था
ईसाई परिवार से उनका ताल्लुक था
1926 में लॉ में अन्ना ने ग्रेजुएशन की डिग्री ली
उस समय अन्ना लॉ की डिग्री लेने वाली पहली महिला थी
अपनी करियर की शुरआत बतौर बैरिस्टर की
1948 में अन्ना चांडी का जिला जज के तौर पर प्रमोशन हो गया