Viral

ये है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन 

By Khushi Srivastava

July 05, 2024

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन है ‘द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर’

Source: Pexels

पहली बार इस ट्रेन को 21 जून 2001 को चलाया गया था

इस ट्रेन की लंबाई 7.3 किलोमीटर है

इस ट्रेन में कुल 682 डिब्बे हैं

इस ट्रेन को चलाने के लिए 8 डीजल लोकोमोटिव इंजन की जरुरत होती है

यह ट्रेन यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड तक का सफर तय करती है

इस ट्रेन में 82,000 टन आयरन का इस्तेमाल होता है