स्वाद के साथ सेहत से भी भरपूर है ये मिक्स वेजिटेबल मैगी

Desk News

मैगी का नाम सुनते ही बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े लोगों के मुंह में भी पानी आ जाता है फास्ट फूड के रूप में मैगी ने अपनी पहचान बनाई है 

आज हम आपको झटपट मिक्स वेज मसाला मैगी कैसे बनाई जाती है इसकी रेसिपी बताएंगे 

कई सारी सब्जियां ड़ाल कर बनाई यह मैगी आप आसानी से हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी से अपने घर पर ही बना सकते हैं 

सबसे पहले मिक्स वेज मसाला मैगी बनाने के लिए एक पैन गर्म करें उसमें 2 कप पानी ड़ालकर उसे उबाल लें 

उबलते हुए पानी में आधा चम्मच तेल या घी डालें इससे मैगी पैन में चिपकेगी नहीं 

अब पानी में ही कटे प्याज, टमाटर, मटर और फ्रेंच बीन्स डाल दें इसके बाद उसे 6-7 मिनट तक ऐसे ही उबलने दें 

जब पानी में सब्जियां अच्छे से नरम हो जाएं तो उसमें मैगी डाल दें 

पैन में मैगी ड़ालकर किसी चम्मच की मदद से मैगी को सब्जियों में अच्छी तरह मिक्स करें 

अब पैन में मैगी मसाला डालें और उसे चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें 

इसके बाद मैगी को लगभग 5 मिनट तक पानी सूखने तक धीमी आंच पर पकाएं चाहें तो इसमें अपने स्वाद अनुसार नमक भी मिला लें

मैगी को लगातार चलाते रहें अब आपकी पसंदीदा मिक्स वेज मसाला मैगी बन चुकी है बच्चों को गरमागर्म सर्व करें 

Next Story