सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी रिंग को लॉन्च किया है। इस गैलेक्सी रिंग में कई हाईटेक फीचर्स हैं
ये स्मार्ट रिंग, स्मार्ट बैंड की तरह काम करती है, आप इसे 24/7 घंटे पहन सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर यह 7 दिन तक चल सकती है
इस स्मार्ट रिंग को टाइटेनियम ग्रेड 5 से बनाया गया है। गैलेक्सी स्मार्ट रिंग का वजन मात्र 2.3 से 3 ग्राम है। इसकी थिकनेस 2.6mm है
स्मार्ट रिंग में 24/7 फिटनेस ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है, रिंग में ऑटो एक्सरसाइज डिटेक्शन, स्किन टेंप्रेचर मॉनिटर, एडवांस्ड स्लीप ट्रैकिंग और साइकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं
इस स्मार्ट रिंग में गैलेक्सी एआई का भी सपोर्ट फीचर भी शामिल है, इसके साथ ही जेस्चर कंट्रोल फीचर्स से आप रिंग से ही Galaxy स्मार्टफोन भी कंट्रोल कर सकते हैं
इसमें जीपीएस सपोर्ट सिस्टम भी है मतलब अगर आपकी रिंग खो जाती है तो आप इसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं
इस स्मार्ट रिंग में कॉल रिसीविंग और कट करने से लेकर अलार्म को बंद करने जैसे फीचर्स भी मिलते हैं
फिलहाल ये रिंग भारत में लॉन्च नहीं की गई है। ग्लोबल मार्केट में इसकी वैल्यू 399 डॉलर यानी करीब 34 हजार रुपये है। यह टाइटेनियम गोल्ड, टाइटेनियम सिल्वरऔर टाइटेनियम ब्लैक में आती है