हिंदी दिवस पर महान व्यक्तियों के विचार

Simran Sachdeva

हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है

|

Source: Pexels

ये दिन हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करने और प्रचार- प्रसार के लिए समर्पित है

ऐसे में हिंदी दिवस पर महान लोगों के विचारों को पढ़े

हिंदी हमारे देश और भाषा की प्रभावशाली विरासत है- माखनलाल चतुर्वेदी

हिंदी पढ़ना और पढ़ाना हमारा कर्तव्य है। उसे हम सबको अपनाना है- लाल बहादुर शास्त्री

जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य के गर्व का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता - डॉ राजेंद्र प्रसाद

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल- भारतेंदु हरिश्चंद्र

देश के सबसे बड़े भूभाग में बोली जाने वाली हिंदी राष्ट्रभाषा-पद की अधिकारिणी है- सुभाष चंद्र बोस

Hindi Diwas Wishes: अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 

|

Read next

Next Story