Health

इन कारणों से होता है दांतो में दर्द

By Simran Sachdeva

July 5, 2024

कभी ना कभी दांत के दर्द से परेशानी होने लगती है. तो ऐसे में दर्द के कारण को जानना काफी जरुरी हो जाता है

Source : Pexels

तो आइए जानते हैं कि किन कारणों से आपके दांतो में दर्द होने लगता है 

कैविटीज से जुड़ी समस्या जैसे दांतों की सड़न होना 

टूटे हुए दांत की वजह से भी दांत में दर्द हो सकता है

दांतों में चोट लग जाने से भी दर्द हो सकता है

दांतो में दर्द होने का एक कारण ढीली फिलिंग भी हो सकता है

पेरिकोरोनिटिस की वजह से भी दांत का दर्द उठ सकता है, जिसमें पीछे के दांतों में सड़न की समस्या हो जाती है