Travel

जुलाई में करें सिस्सू की खूबसूरत वादियों का सफर

By- Yogita Tyagi 

June 28, 2024

बहुत से लोगों को नेचर का दीदार करना बहुत पसंद होता है प्रकृति का एक खूबसूरत नजारा भी जन्नत का एहसास दिलाता है

Source: Pexels

ऐसा ही एक सुन्दर नजारा मनाली के सिस्सू का है जो एक बहुत छोटा लेकिन बहुत ही खूबसूरत स्थान है 

Source: Pexels

यह मनाली से 40 किमी. दूर है यहां जाने के लिए सोलंग वैली से गुजरते हुए अटल टनल क्रॉस करना होगा जहां यह चंद्रा जलमार्ग के किनारे लाहौल घाटी में बसा है

Source: Pexels

इस जगह की खासियत यहां का नेचर है यह चारों तरफ से वादियों से घिरा है यहां आपको शांति, सुकून और खूबसूरती का नज़ारा देखने को मिलेगा 

Source: Pexels

यहां घूमने का सबसे अच्छा समय जून व जुलाई है इस समय यहां आपको ज्यादा ऊनी कपड़े लेकर नहीं जाने पड़ेंगे यहां बारिश प्रकृति को अधिक सुन्दर बनाती है

Source: Pexels

सिस्सू जाने का रास्ता तय करना बहुत हसीन है अटल टनल पार करते ही बहुत सुंदर नजारा आप देखेंगे पूरा आनंद लेने के लिए मनाली से बाइक या स्कूटी करके यहां जाएं 

Source: Pexels

वैसे तो पूरा सिस्सू आकर्षक है लेकिन लाहौल स्पीति स्थित 'सिस्सू लेक' और 'सिस्सू वाटरफॉल आपका मन मोह लेंगे यह लेह मनाली हाईवे पर पड़ेगा 

Source: Pexels

यदि आप ट्रेकिंग का शोक रखते हैं तो सिस्सू वॉटरफॉल जरूर घूमें यहां नीचे से झरने तक जाने के लिए किलोमीटर ट्रेकिंग करनी होगी

Source: Pexels

यहां ट्रैवल के समय आपको लद्दाख जैसा एहसास होगा क्योंकि यह लेह मनाली हाईवे पर है जो लद्दाख के लेह जाता है 

Source: Pexels

यहां बहुत  कम लोग रहते हैं इसलिए यहां बहुत साफ- सफाई रहती है टूरिस्ट भी यहां गंदगी नहीं करते हैं 

Source: Pexels

खाने के शौकीनों के लिए सिस्सू के पहाड़ों वाली मैगी बहुत फेमस है एक बार जरुर ट्राई करें

Source: Pexels